ETV Bharat / state

DIG ने सिवनी मालवा थाने का किया औचक निरीक्षण, बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगाने के निर्देश - डीआईजी अरविंद सक्सेना

कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं स्थानीय स्तर पर शासन प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में नर्मदा पुरम संभाग के डीआईजी अरविंद सक्सेना ने थाना सिवनी मालवा का औचक निरीक्षण किया है, साथ जिला पुलिस प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिए हैं.

DIG conducted
डीआईजी
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:01 AM IST

होशंगाबाद। कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं स्थानीय स्तर पर शासन प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में नर्मदा पुरम संभाग के डीआईजी अरविंद सक्सेना ने थाना सिवनी मालवा का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर सख्ती से रोक लगाई जाए, साथ ही जिले की सीमा पर पुलिस बल पूरे समय तैनात रखने के निर्देश दिए हैं.

DIG ने सिवनी मालवा थाने का किया औचक निरीक्षण

डीआईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए संभाग के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों में निरीक्षण किया जा रहा है. एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए सभी अधिकारियों को शासन की ओर से जारी जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं. साथ ही पूरे इलाके में किस प्रकार से धारा-144 का पालन करना है इसको लेकर रणनीति बनाई गई है.

दो जिलों से लगती हैं सीमाएं

बाहरी जिलों से पलायन करके शहर में आ रहे लोगों के लिए उन्होंने बताया कि सिवनी मालवा थाना के अंतर्गत जहां भी 2 जिलों की सीमाएं मिलती है. वहां पर रोटेशन के हिसाब से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. जिले के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना प्रतिबंधित है, जिसे लेकर कुछ कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं. डीआईजी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस नामक काफी खतरनाक है इसका बचाव सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और घर पर ही रहकर किया जा सकता है.

होशंगाबाद। कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं स्थानीय स्तर पर शासन प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में नर्मदा पुरम संभाग के डीआईजी अरविंद सक्सेना ने थाना सिवनी मालवा का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर सख्ती से रोक लगाई जाए, साथ ही जिले की सीमा पर पुलिस बल पूरे समय तैनात रखने के निर्देश दिए हैं.

DIG ने सिवनी मालवा थाने का किया औचक निरीक्षण

डीआईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए संभाग के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों में निरीक्षण किया जा रहा है. एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए सभी अधिकारियों को शासन की ओर से जारी जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं. साथ ही पूरे इलाके में किस प्रकार से धारा-144 का पालन करना है इसको लेकर रणनीति बनाई गई है.

दो जिलों से लगती हैं सीमाएं

बाहरी जिलों से पलायन करके शहर में आ रहे लोगों के लिए उन्होंने बताया कि सिवनी मालवा थाना के अंतर्गत जहां भी 2 जिलों की सीमाएं मिलती है. वहां पर रोटेशन के हिसाब से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. जिले के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना प्रतिबंधित है, जिसे लेकर कुछ कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं. डीआईजी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस नामक काफी खतरनाक है इसका बचाव सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और घर पर ही रहकर किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.