होशंगाबाद। इटारसी शहर के आयुध निर्माणी स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम सिक्योरिटी कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, जिसमें आरोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए और कठिन हो गया है, क्योंकि जिस एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया था, उस एटीएम का सीसीटीवी कैमरा 10 अक्टूबर से खराब पड़ा हुआ था.
पढ़े: SBI एटीएम में चोरी की गुत्थी को सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस, जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
दरअसल, मंगलवार-बुधवार की रात आयुध निर्माणी के बाजार क्षेत्र में स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन कटर की चिंगारी से मशीन में रखे रुपए जल गए, जिसमें करीब दस लाख रुपए थे.
चोरों की तलाश शुरु
इस मामले में बैंक प्रबंधक पीयूष पांडे की शिकायत पर पथरौटा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब पुलिस के लिए चोरों को पकड़ पाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा है.
चोरों को पता था सीसीटीवी कैमरे हैं खराब ?
एटीएम से चोरी की वारदात के कुछ संदिग्ध पहलू भी सामने आ रहे हैं. चोरों ने जिस प्रकार बेखौफ होकर गैस कटर की मदद से एटीएम को काटने का प्रयास किया था, उसे देखकर ऐसा लगता है कि चोरों को पहले से ही पता था कि एटीएम के सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं. साथ ही इस बात की भी जानकारी रही होगी कि उक्त एटीएम में कितनी रकम मौजूद है.
बहरहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा का कहना है कि आरोपी के फुटेज नहीं मिले हैं. कुछ फोटोस संदिग्ध पाए गए हैं, जिनकी पुष्टि की जा रही है.