होशंगाबाद। राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि नेशनल हाइवे 69 पर नर्मदा ब्रिज के पास सर्चिंग में बिना रॉयल्टी के परिवहन करते हुए 5 डंपर जब्त किये हैं, जिन्हें देहात थाने में रखवा दिया गया है. लगातार रेत के अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग और राजस्व द्वारा कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को भी खनिज विभाग ने 6 डंपर जब्त किये थे.
अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं इन डंपर मालिकों के खिलाफ राजस्व विभाग के कहने पर खनिज विभाग द्वारा प्रकरण बनाकर डंपरों को देहात थाने के सुपुर्द किया गया है. खनिज विभाग इन वाहन चालकों व मालिकों के खिलाफ रेत खनिज अधिनियम 2018 के तहत प्रकरण तैयार कर कोर्ट में प्रस्तुत करेगा.
एनजीटी की रोक के बाद भी लगातार क्षेत्र में रेत का तेजी से परिवहन किया जा रहा है. एक तरफ सरकार और प्रशासन रेत माफिया के ऊपर कार्रवाई कर रही है वहीं रेत माफिया बेधड़क रेत का खनन और परिवहन कर रहे हैं.