होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा की मकड़ाई माइनर में ग्राम तिनस्या के पास लोगों को नहर में एक युवक बहता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना डायल 100 को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची डायल 100 ने जाकर देखा तो अज्ञात युवक का शव नहर में बह रहा था.
वही डायल 100 में पदस्थ आरक्षक सुनील कुमार ने इसकी जानकारी थाना सिवनी मालवा को दी, जहां थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आरसी खातरकर पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और तेज गति से बह रहे अज्ञात लाश को नहर से निकाला. वहीं शव को निकालने के बाद मौके में पंचनामा बनाकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
जांचकर्ता अधिकारी आरसी खातरकर ने बताया की अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और प्रथम दृष्टया ये प्रतीत हो रहा है की युवक की मौत नहर में डूबने से हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा की मृत्यु का सही कारण क्या है.