Prem Rashifal 9 November 2022: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 9 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: आज का दिन आप लव पार्टनर के साथ भागदौड़ में व्यतीत करेंगे. नए लोगों से आपका परिचय होगा. दूर रहने दोस्तों, रिश्तेदारों का समाचार मिलेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. प्रेम जीवन सकारात्मक रहेगा.
वृषभ राशि: समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विलंब से हो रहे काम पूरे हो सकेंगे. मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी. आज का दिन आप उल्लासपूर्वक गुजारेंगे. प्रेम जीवन में सकारात्मकता रहेगी.
मिथुन राशि: आज आपको लव-लाइफ में थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा विवाद दोपहर के बाद समाप्त हो सकता है.
कर्क राशि: आज गलत कामों से दूर रहें और विचारों पर संयम रखें, अन्यथा बड़ी हानि हो सकती है. पारिवारिक सदस्यों के साथ झगड़े या वाद-विवाद होने की आशंका है. प्रेम जीवन में साथी की भावना का सम्मान करें.
सिंह राशि: प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी. फिर भी सांसारिक मामलों में आपका व्यवहार थोड़ा उदासीन रहेगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर मुलाकात आनंददायक नहीं रहेगी.मित्रों की जरूरतों पर धन खर्च करना पड़ सकता है.
कन्या राशि: जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव दूर होगा. अपने स्वीटहार्ट के साथ काफी समय बिता सकेंगे. परिवार में आनंद एवं उत्साह का वातावरण रहने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.
तुला राशि: फ्रेंड्स और लव पार्टनर से मीटिंग में आप अपने विचारों से उनका सम्मान प्राप्त करेंगे. स्वीटहार्ट के साथ मिलन सुखद रहेगा. परिजनों के साथ भी आपका दिन अच्छा गुजरेगा.
वृश्चिक राशि: आज प्रेमियों के मन में किसी बात का डर बना रहेगा. सगे-सम्बंधियों के साथ संघर्ष आपको विचलित कर सकता है. लव-लाइफ में स्थितियों को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त प्रयास की जरूरत होगी.
Horoscope For 9 November: सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि
धनु राशि: फ्रेंड्स और लव पार्टनर से मिलने का योग है. प्रेम जीवन में अपने साथी का साथ पाकर आप खुशी महसूस करेंगे. अपने घर में मित्रों तथा संबंधियों का स्वागत करके आनंद का अनुभव करेंगे. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
मकर राशि: वाणी पर संयम रखेंगे, तो बहुत सी कठिनाइयों से बच सकेंगे. आपको बहुत सावधानी के साथ लोगों से बात करनी चाहिए. परिजनों के साथ छोटे-मोटे मतभेद आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ करेंगे. हालांकि दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार होगा.
कुम्भ राशि: अपने स्वीटहार्ट का साथ पाकर आपको खुशी महसूस होगी. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ जायकेदार भोजन का आनंद उठाएंगे. लव पार्टनर के साथ बाहर घूमने जाने का आयोजन होगा, दांपत्यजीवन में मधुरता का आनंद उठा सकेंगे. सरप्राइज गिफ्ट और धन की प्राप्ति होगी. पूरा दिन शानदार बीतने की संभावना है.
मीन राशि: आज लव-लाइफ में वाद-विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. आज का दिन मिला जुला रहेगा है. मैरिड लाइफ में आपको जीवनसाथी की भावना का भी आदर करना होगा.