होशंगाबाद। लॉकडाउन में कई दुकानें बंद हैं इसके बाद भी वस्तुएं अधिक कीमत पर दुकानदारों द्वारा बेची जा रही हैं. ऐसी ही जानकारी मिलने पर होशंगाबाद जिले की सिवनी-मालवा तहसील की नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने दो दुकानों पर कार्रवाई की जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि रविवार सुबह महिमा मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान, सड़क पर सामान लेने जा रहे दो युवकों को मेडिकल पर सेनिटाइजर लेने भेजा.जब युवक ने सारांश मेडिकल से सेनिटाइजर लिया, तो मेडिकल संचालक ने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उसे सेनिटाइजर दिया. जिस पर तुरंत मेडिकल संचालक पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार ने मेडिकल को सील करने के निर्देश दिए.
नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बताया कि दोनों मेडिकल संचालकों ने आवश्यक वस्तुओं को अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था. जिसके चलते अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दोनों मेडिकल सील कर दिया है. वहीं आगे भी अगर कोई शिकायत किसी दुकानदार की अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने की मिली तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.