होशंगाबाद। देशभर में कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान की शुरूआत 16 जनवरी से शुरू की जा चुकी है. इसी के तहत होशंगाबाद जिले के 6 स्थानों पर टीकाकरण शुरू किया गया.
बता दें कि जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में 34, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा में 93, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में 80, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में 74, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में 66 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में 55 लोगों को टीका लगाया गया. इसी प्रकार दूसरे दिन भी जिले में 402 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा में 100 के लक्ष्य के विरुद्ध 93 लाभार्थियों को टीका लगाया गया.
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है, जिले के किसी भी कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र से किसी भी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.