होशंगाबाद। कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते इटारसी के तीन हॉटस्पॉट क्षेत्र हाजी मंजिल, गांधीनगर और जिन मोहल्ला में कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा गया. कार्यक्रम में नगर पालिका कर्मचारी, आंगनबाड़ी कर्मचारी, आशा कार्यकर्ताओं सहित पत्रकारों और समाजसेवी को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्षद जसवीर छाबड़ा, राकेश जाधव, गीता पटेल, संजय चौधरी और राहुल चौरे, श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन सहित सामाजिक कार्यकर्ता अमित मौर्य और सुनील दुबे उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पटेल द्वारा किया गया.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पार्षद जसवीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा के निर्देश पर पूरे शहर में कोरोना महामारी के समय राशन वितरण योजना निरंतर चलाई गई. हर परिवार को भोजन मिले, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई. इसके साथ ही हौसला अफजाई करने के लिए कोरोना योद्धाओं का सम्मान मंदिर समिति द्वारा किया गया.
इन सभी का किया गया सम्मान
इस अवसर पर किरण दुबे, प्रतिभा दुबे, रजनीवन, सरिता मसीह, सिंधिया तिवारी, कुमारी शीला चावरिया, समता पटेल, सुनीता मालवीय, कमो भाट, प्रभा चौरसिया, कमला सराठे, किरण सहगल, सायरा बानो, अर्चना बघेल, नरेश घारू, मोहन चोरे, पत्रकार गिरीश पटेल, पप्पू मालवीय और सुरेंद्र गोस्वामी का सम्मान किया गया.