होशंगाबाद। जिले में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. जहां रिपोर्ट आने से पहले ही 26 साल के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवक दो दिन पहले ही जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. मृतक युवक होशंगाबाद के बाबई का रहने वाला है. जिसका 2 दिन पहले ही फीवर क्लीनिक से सैंपल लिया गया था और इलाज के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जिसकी कोरोना वायरस की सैंपल रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई है.
वहीं मौत के बाद रिपोर्ट आते ही जिला अस्पताल मे हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने मौत के बाद कोरोना से पीड़ित शख्स के बाद स्टैंड प्रोटोकॉल तहत मृतक को जिला प्रशासन के कर्मचारियों की उपस्थिति मे नर्मदा नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया है. होशंगाबाद में कोरोना से अभी तक जिले भर में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से 275 संकमित है जिसमें 123 ऐक्टिव मरीज हैं. जिलेभर में कुल 94 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं पीड़ितों का अलग-अलग कोविड केयर सेंटर मे इलाज किया जा रहा है.