होशंगाबाद। इटारसी में पांच और मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले दिनों बिजली विभाग के लाइनमेन हकीम खान की मौत हुई थी, उसी परिवार के चार सदस्य और डॉक्टर एल एन हेडा की पत्नी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनकी रिपोर्ट भोपाल से स्वास्थ्य विभाग से होशंगाबाद को मिली है.
ये भी पढ़ें-होशंगाबाद में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, इलाके में हड़कंप
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया कि पांच कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि एक निगेटिव रिपोर्ट आई है. बता दें कि हकीम खान की पिछले दिनों मौत हो गई थी. उनको कोरोना संदिग्ध माना गया था, लेकिन उनका सैंपल भेजने के बाद रिपोर्ट नहीं आई तो उनके परिवार के सदस्यों का सैंपल भेजा गया था. सभी की रिपोर्ट में से पांच पॉजिटिव और एक निगेटिव है, जिसके चलते इटारसी शहर हॉटस्पॉट हो गया है.