ETV Bharat / state

इटारसी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित

होशंगाबाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दिनों कोरोना संक्रमित हुए रिटायर्ड आरपीएफ कर्मचारी के परिवार के चार अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Corona patients increasing continuously in Itarsi
मरीजों ले जाया गया अस्पताल
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:49 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के सूरजगंज में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि बीते दिनों रिटायर्ड आरपीएफ कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद उनकी मां, पत्नी, बेटा और बहू की भी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एके शिवानी ने बताया कि रिटायर्ड आरपीएफ कर्मचारी को भोपाल रेफर कर दिया था. जिसके बाद आज उनकी पत्नी, मां, बेटा और बहू को एम्बुलेंस से इटारसी से भोपाल हमीदिया अस्पताल भेजा जा गया है.

दरअसल तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले सूरजगंज निवासी रिटायर्ड आरपीएफ कर्मी की हालत नाजुक होने से उसे भोपाल रेफर किया गया है. वहीं आज उनके परिवार के चार और सदस्य पॉजिटिव मिले हैं. पिछले दिनों वह तीन दिन तक रेग्यूलर चेकअप के लिए न्यूयार्ड रेलवे अस्पताल गए थे. जिससे रेलवे अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ
कर्मियों में भय का माहौल है.


होशंगाबाद जिले में एक बार फिर कोरोना की वापसी तेजी से हुई है. बुधवार को सूरजगंज निवासी रिटायर्ड आरपीएफ कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से शहरवासियों की चिंता बढ़ गई थी. गुरूवार को उसकी हालत खराब होने के कारण बुजुर्ग को भोपाल रेफर किया गया. वहीं उसकी मां, पत्नी, बहू और बेटे के सैंपल लेकर जांच की गई, तो चारों ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शहर में 6 हो चुकी है. पिछले 6 दिनों में 6 कोरोना संक्रमित मिलने से इटारसी में कोरोना का खौफ साफ नजर आने लगा है. अब तक इटारसी में कोरोना के 37 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें तीन की मौत हो चुकी है. वहीं अन्य संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

होशंगाबाद। इटारसी के सूरजगंज में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि बीते दिनों रिटायर्ड आरपीएफ कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद उनकी मां, पत्नी, बेटा और बहू की भी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एके शिवानी ने बताया कि रिटायर्ड आरपीएफ कर्मचारी को भोपाल रेफर कर दिया था. जिसके बाद आज उनकी पत्नी, मां, बेटा और बहू को एम्बुलेंस से इटारसी से भोपाल हमीदिया अस्पताल भेजा जा गया है.

दरअसल तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले सूरजगंज निवासी रिटायर्ड आरपीएफ कर्मी की हालत नाजुक होने से उसे भोपाल रेफर किया गया है. वहीं आज उनके परिवार के चार और सदस्य पॉजिटिव मिले हैं. पिछले दिनों वह तीन दिन तक रेग्यूलर चेकअप के लिए न्यूयार्ड रेलवे अस्पताल गए थे. जिससे रेलवे अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ
कर्मियों में भय का माहौल है.


होशंगाबाद जिले में एक बार फिर कोरोना की वापसी तेजी से हुई है. बुधवार को सूरजगंज निवासी रिटायर्ड आरपीएफ कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से शहरवासियों की चिंता बढ़ गई थी. गुरूवार को उसकी हालत खराब होने के कारण बुजुर्ग को भोपाल रेफर किया गया. वहीं उसकी मां, पत्नी, बहू और बेटे के सैंपल लेकर जांच की गई, तो चारों ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शहर में 6 हो चुकी है. पिछले 6 दिनों में 6 कोरोना संक्रमित मिलने से इटारसी में कोरोना का खौफ साफ नजर आने लगा है. अब तक इटारसी में कोरोना के 37 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें तीन की मौत हो चुकी है. वहीं अन्य संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.