होशंगाबाद। जिले के नंदरवाड़ा गांव में बांगाली झोलाछाप डॉक्टर के यहां छापेमार कार्रवाई की गयी. झोलाछाप बंगाली डॉक्टर मनिन्द्र घोष के यहां कार्रवाई करते हुए स्वास्थ अधिकारियों नें कई तरह की दवाइयां जब्त की है. कार्रवाई के दौरान विवाद बढ़ने पर भारी पुलिस बल भी बुलाना पड़ा.
नंदरवाड़ा के फर्जी बंगाली डॉक्टर मनिन्द्र घोष के पास से मिली दवाईयों में एलोपेथिक दवाईयां, सर्जरी के उपकरण, प्रतिबंधात्मक दवाईयों के साथ-साथ आपत्तिजनक दवाईयों भी मिली है.
यहा डॉक्टर ग्रामीणों की कई तरह की गंभीर बिमारियों का इलाज कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान ये कुछ स्थानीय लोगों के संरक्षण में गुंडागर्दी पर भी उतारू हो गए. डॉक्टर नें पहले तो ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्रवाई रोकने के लिए दबाव बनाया, लेकिन दबाव बनाने में सफल नहीं हो पाये तो ग्रामीणों नें उस मकान को घेर लिया जहां क्लीनिक चल रहा था और भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव नंदरवाड़ा पहुंचा. पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ को तितर-बितर किया, उसके बाद दवाईयों को जब्त कर तहसील मुख्यालय लाया गया. वहीं मामले में एसडीएम रविशंकर राय का कहना है कि इस प्रकार की घटना निंदनीय है, उपद्रव करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.