ETV Bharat / state

होशंगाबाद: इटारसी में लगातार किया जा रहा सेनिटाइजर का छिड़काव - इटारसी कोरोना अपडेट

होशंगाबाद सिटी के इटारसी नगर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सेनिटाइजेशन किया जा रहा है. जहां सोमवार को स्वच्छता अमला ने कंटेनमेंट क्षेत्रों को सेनिटाइज किया.

Spraying of sanitizer in itarsi
इटारसी में सेनिटाइजर का छिड़काव
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:36 PM IST

होशंगाबाद।जिले के इटारसी में जगह-जगह सेनिटाइजेशन किया जा रहा है. जहां सोमवार दोपहर कपड़ा व्यापारी की मौत की खबर मिलते ही एसडीएम सतीश राय के निर्देश पर स्वच्छता अमला और सब इंजीनियर ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया.

Spraying of sanitizer in itarsi
इटारसी में सेनिटाइजर का छिड़काव

वहीं सुबह तवा कॉलोनी, ट्रैक्टर स्कीम के सामने वाली गली, गली नंबर एक, फेज-2 वेंकटेशनगर और बजरंग मंदिर के सामने नाला मोहल्ला को नगर पालिका के स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों ने सेनिटाइज किया.

Spraying of sanitizer in itarsi
इटारसी में सैनिटाइजर का छिड़काव

नगर में दोपहर के समय दीपक जैन वाली गली, लक्कड़ गंज ईदगाह वाली गली में, वात्सल्य हॉस्पिटल के पीछे, पहली से तेरहवी लाइन, नीमवाड़ा, बजाजी लाइन, वर्धमान मॉल के पीछे वाली गली और शीतला माता मंदिर के आसपास सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इसके अलावा बूढ़ी माता मंदिर के पास शक्तिनगर में, मिहानी नेटवर्क के पीछे वाली गली, बालाजी मंदिर के पास सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया है.

होशंगाबाद।जिले के इटारसी में जगह-जगह सेनिटाइजेशन किया जा रहा है. जहां सोमवार दोपहर कपड़ा व्यापारी की मौत की खबर मिलते ही एसडीएम सतीश राय के निर्देश पर स्वच्छता अमला और सब इंजीनियर ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया.

Spraying of sanitizer in itarsi
इटारसी में सेनिटाइजर का छिड़काव

वहीं सुबह तवा कॉलोनी, ट्रैक्टर स्कीम के सामने वाली गली, गली नंबर एक, फेज-2 वेंकटेशनगर और बजरंग मंदिर के सामने नाला मोहल्ला को नगर पालिका के स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों ने सेनिटाइज किया.

Spraying of sanitizer in itarsi
इटारसी में सैनिटाइजर का छिड़काव

नगर में दोपहर के समय दीपक जैन वाली गली, लक्कड़ गंज ईदगाह वाली गली में, वात्सल्य हॉस्पिटल के पीछे, पहली से तेरहवी लाइन, नीमवाड़ा, बजाजी लाइन, वर्धमान मॉल के पीछे वाली गली और शीतला माता मंदिर के आसपास सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इसके अलावा बूढ़ी माता मंदिर के पास शक्तिनगर में, मिहानी नेटवर्क के पीछे वाली गली, बालाजी मंदिर के पास सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.