होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातर बढ़ रही है. जिसके चलते पुरानी इटारसी के सभी वार्डों में विधिवत सैनिटाइजिंग, डीडीटी पाउडर और कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. इस संबंध में सोमवार को कांग्रेसियोंं का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला और समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा.
पुरानी इटारसी की भौगोलिक स्थिति ये है कि इस क्षेत्र के मध्य से एक बड़ा नाला निकलता है, जो अनेक वार्डों से होकर गुजरता है. वार्ड क्रमांक 3, 4, 6, 7, 8,9, व अन्य वार्डों से ये नाला गुजरता है. नालों के किनारे घनी बस्ती है, यहां इन बस्तियों में व्यापक रूप से प्रमाणित गुणवत्ता युक्त सैनिटाइजेशन और डीडीटी पाउडर और कीटनाशक का छिड़काव होना चाहिए.
कांग्रेसियों ने मांग की है कि आमजन की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दवाएं और काढ़ा दलित बस्ती में वितरित किया जाए. ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. इस अवसर पर अर्जुन सिंह ठाकुर, अवध पांडेय, नारायण सिंह ठाकुर, किशोर मैना, अजय अहिरवार, मोहन चौहान, तेज सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे.