होशंगाबाद : सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों के मसले पर किसानों और सरकार के बीच गतिरोध खत्म करने और बातचीत के जरिए हल निकालने की पहल जरूर की है लेकिन गतिरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस भी सड़क पर उतर आई है.
गांधी चौक पर कानूनों की प्रतियां जलाई
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के नेतृत्व में गांधी चौक पर संकेतात्मक रूप से कृषि कानूनों की प्रति को जलाया. जहां बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए. पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी ने कहा कि लोहड़ी का पर्व हर्ष और उल्लास का पर्व है, जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. खुशी का यह पर्व दुख का पर्व इसलिए हो गया है क्योकि भारत सरकार ने तीन नए कृषि कानून लाई है. जो किसानों के लिए नुकसानदायक हैं. संकेत साफ है कि किसान आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज करेंगे.
कौन-कौन रहे मौजूद
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील खत्री, प्रमोद नागेश्वर, राजेंद्र रघुवंशी, प्रवीण रघुवंशी, उत्कर्ष गौर, विकास पाठक, देवेंद्र यादव, अभिषेक रघुवंशी, प्रदीप मालवीय, गोपाल कृष्ण शर्मा, शंभू दयाल सोनी, बाबा कलोसिया, रामबाबू बैरागी, अजय नागेश्वर, साजिद खान, रामशंकर कुशवाहा, बब्लू डॉन, देवेंद्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए.