होशंगाबाद। इटारसी रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड जाने वाले मार्ग पर सैलानी बाबा से ग्वाल बाबा के बीच सड़क का हाल बेहाल है. बारिश में पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है. इस जर्जर मार्ग से निकलते समय वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. सड़क पर बडे़-बडे़ गड्ढों की वजह से वाहन खराब हो रहे हैं. इस सड़क से कई ग्रामीण इलाके जुड़े हुए हैं.
रोजाना सैकड़ों रेलवे कर्मचारी इटारसी से डीजल शेड, एसी शेड सहित न्यूयार्ड आनाजाना करते हैं. खराब सड़क की वजह से रेल कर्मचारी परेशान हैं. पूरे मार्ग में बडे़-बडे़ गड्ढों की वजह से सड़क का बुरा हाल है. रेलवे ने पूर्व में इस मार्ग को बनाया था लेकिन घटिया निर्माण कार्य की वजह कुछ ही दिन में यह मार्ग उखड़ गया है.
मार्ग की गुणवत्ता को लेकर कई लोगों और रेलवे यूनियन ने रेलवे के रेलवे बोर्ड से लेकर डीआरएम से शिकायत की लेकिन रेलवे के इंजीनियर से लेकर ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसका खामियाजा नागरिकों और रेलवे कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है. हालांकि कुछ दिन पहले आए डीआरएम ने इस रोड को बनवाने का आश्वासन दिया था. लेकिन बारिश की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया. वहीं अब बारिश का पानी गड्ढों में भरने से कई लोग दुघर्टना ग्रस्त हो रहे हैं.