होशंगाबाद। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को सिवनी मालवा तहसील कार्यालय में अनियमितताओं को लेकर कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. जिसकी वजह से कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते में कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. तहसीलदार कार्यालय में सभी फाइलों की जांच की. निरीक्षण से संतुष्ट नहीं होने और कार्यालय में कमियों को देख कलेक्टर खासे नाराज दिखाई दिए. तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू से कलेक्टर द्वारा कुछ सवाल भी किये गए जिनके जवाब नहीं देने पर बाबू को फटकार भी लगाई.
साथ ही तहसीलदार कोर्ट, एसडीएम कोर्ट सहित नायब तहसीलदार कोर्ट का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान कई तरह की कमियां पाई गई जिससे नाराज कलेक्टर ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि यदि 7 दिनों में तहसील कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है, तो एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर कार्रवाई की जाएगी.