होशंगाबाद। एक किसान को कलेक्टर को फोन लगाकर शिकायत करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे एसडीएम कोर्ट में पेश होना पड़ गया. किसान उपज मंड़ी में फसल बेचने आया था. जहां उसने अव्यवस्था देखर सीधे कलेक्टर को फोन किया और शिकायत कर दी, इस बात से कलेक्टर इतने नाराज हुए की किसान के खिलाफ कार्रवाई कर दी.
कृषि उपज मंडी में प्रदीप चौरे नामक किसान अपनी उपज बेचने आया था. इस दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी की अव्यवस्था को लेकर कल कलेक्टर को फोन लगा दिया था. इसी बात को लेकर कलेक्टर नाराज हो गए और किसान के खिलाफ कार्रवाई कर दी. जिसके बाद किसान को इटारसी एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां दिनभर कोर्ट में बैठाया गया वहीं जमानत के बारे में पुछने पर सर्वर डाउन होने की बात कही गई. आखिर में शाम करीब 7 बजे किसान को जमानत दी गई. मामला सामने आने के बाद विधायक सितासरन शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया है.
घटनाक्रम से नाराज होकर भाजपा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा सहित अन्य समर्थकों ने एसडीएम दफ्तर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और यहां के अफसरों को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होने कहा कि जल्द ही किसानों की समस्या का हल नहीं की गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.