होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा में कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने विधायक निधि से पिछले साल कोरोना काल में 20 लाख रुपए की सहायता राशि दी थी. लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं किया गया, यहीं नहीं इस साल भी 25 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. विधायक का कहना है कि CMHO और कलेक्टर से पत्र लिखकर स्वास्थ्य के लिए जरुरी आवश्यकता के अनुरुप संसाधन जुटाने के लिए कहा गया है. लेकिन राशि का उपयोग नहीं किया जा रहा है.
जब सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे विधायक प्रेम शंकर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनता को इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की बहुत आवश्यकता है. इसके लिए सीएमएचओ दिनेश कौशल और कलेक्टर को पत्र लिखकर राशि से ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अस्पताल के कई अन्य सामानों को दिलवाने की मांग की गई है. जो की जल्द अस्पतालों को मिल जाएगी.
विधायक राशि स्वीकृत, नहीं हुआ उपयोग
वहीं इस साल भी संक्रमण काल में विधायक निधि से विधायक द्वारा 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जो अस्पताल में ऑक्सीजन मशीन सहित कई आवश्यकता के सामानों की पूर्ति करने के लिए दी गई है. लेकिन इस बार भी इस राशि से अस्पताल में किसी प्रकार कि कोई चीज पूर्ति के लिए नहीं मंगवाई गई. उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कई बार सीएमएचओ सहित कलेक्टर से मीटिंग में बोला गया परंतु अब तक उसका कोई उपयोग नहीं किया गया है.
विधायक निधि का उपयोग नहीं होने पर नाराज हुए विधायक, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि हमारे द्वारा अभी तत्काल में डिजिटल एक्सरे मशीन बुलाई गई है जो एक दो दिन में अस्पताल में आ जाएगी. सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीटी स्कैन मशीन की भी मांग हमारे द्वारा की जा रही है जिसके लिए जन सहयोग भी मिल रहा है. समाजसेवी भी मशीन लेने में सहयोग करने को तैयार हैं. मेरी निधि से और जितना हो सकेगा मैं सहयोग करने का प्रयास करूंगा, क्योंकि विधायक निधि विकास कार्य को करने के लिए होती है जब इंसान ही नहीं रहेगा तो किस तरह का विकास किया जाएगा.