ETV Bharat / state

Shivraj Pachmarhi Family Tour: परिवार संग पचमढ़ी पहुंचे शिवराज सिंह, रविशंकर भवन में लगाया पौधा - Shivraj Singh on Pachmarhi tour

मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान फुर्सत के कुछ पल परिवार के संग पचमढ़ी में बिताने आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रकृति के बीच समय व्यतीत कर अपार सुख की अनुभूति होती है. (Shivraj Pachmarhi Family Tour)

CM Shivraj Singh on Pachmarhi tour along with family
परिवार संग पचमढ़ी पहुंचे शिवराज सिंह
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 1:18 PM IST

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नये साल के आगमन से पहले पचमढ़ी हिल स्टेशन के दो दिवसीय टूर पर निकले हैं. लंबी व्यस्तता के बीच सुकून के कुछ पल बिताने पचमढ़ी आये शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और पुत्र भी आये हैं. सीएम शिवराज परिवार संग मंगलवार देर रात पचमढ़ी पहुंचे.

सीएम का पचमढ़ी प्रोग्राम
निजी दौरा होने के नाते फिलहाल मुख्यमंत्री का अधिकृत प्रोग्राम जारी नहीं हुआ है, लेकिन आज यानी बुधवार को सीएम परिवार के साथ पचमढ़ी में रहेंगे और कल गुरुवार को पचमढ़ी से भोपाल के लिए रवाना होंगे. आज पचमढ़ी में सीएम ने परिवार के साथ पौधारोपण किया.

  • आज होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में रविशंकर भवन परिसर में धर्मपत्नी @SadhnaShivraj और पुत्र @ks_chauhan23 के साथ आम का पौधा लगाया।

    प्रकृति के बीच समय व्यतीत कर अपार सुख की अनुभूति होती है। यह सुख हमारी भावी पीढ़ियों को भी मिले, इसके लिए हम सभी पौधरोपण करें। #OnePlantADay pic.twitter.com/1EqnmMuFeR

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन पहुंचे सीएम शिवराज

शिवराज सिंह के इस दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही पचमढ़ी में तैयारियां कर ली थीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने खाली समय में परिवार सहित यहां आते रहते हैं. इससे पूर्व भी सीएम पचमढ़ी, मढ़ई, चूरना सफ़ारी भी परिवार सहित आ चुके हैं.

देवी के दर पर शिवराज, परिवार के साथ किए सलकनपुर की मां बिजासन के दर्शन

(Shivraj Pachmarhi Family Tour)

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नये साल के आगमन से पहले पचमढ़ी हिल स्टेशन के दो दिवसीय टूर पर निकले हैं. लंबी व्यस्तता के बीच सुकून के कुछ पल बिताने पचमढ़ी आये शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और पुत्र भी आये हैं. सीएम शिवराज परिवार संग मंगलवार देर रात पचमढ़ी पहुंचे.

सीएम का पचमढ़ी प्रोग्राम
निजी दौरा होने के नाते फिलहाल मुख्यमंत्री का अधिकृत प्रोग्राम जारी नहीं हुआ है, लेकिन आज यानी बुधवार को सीएम परिवार के साथ पचमढ़ी में रहेंगे और कल गुरुवार को पचमढ़ी से भोपाल के लिए रवाना होंगे. आज पचमढ़ी में सीएम ने परिवार के साथ पौधारोपण किया.

  • आज होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में रविशंकर भवन परिसर में धर्मपत्नी @SadhnaShivraj और पुत्र @ks_chauhan23 के साथ आम का पौधा लगाया।

    प्रकृति के बीच समय व्यतीत कर अपार सुख की अनुभूति होती है। यह सुख हमारी भावी पीढ़ियों को भी मिले, इसके लिए हम सभी पौधरोपण करें। #OnePlantADay pic.twitter.com/1EqnmMuFeR

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन पहुंचे सीएम शिवराज

शिवराज सिंह के इस दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही पचमढ़ी में तैयारियां कर ली थीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने खाली समय में परिवार सहित यहां आते रहते हैं. इससे पूर्व भी सीएम पचमढ़ी, मढ़ई, चूरना सफ़ारी भी परिवार सहित आ चुके हैं.

देवी के दर पर शिवराज, परिवार के साथ किए सलकनपुर की मां बिजासन के दर्शन

(Shivraj Pachmarhi Family Tour)

Last Updated : Dec 29, 2021, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.