होशंगाबाद । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने दौरा कर कहा कि बाढ़ से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा है. अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों मे पानी भरा हुआ है, गांव में हालात बिगड़े हुए हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के पानी से मवेशियों की मौत हो गई है. साथ ही सेना के सहयोग पर बताया कि लगातार NDRF, SDRF सहित होमगार्ड के जवानों ने लगातार रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित निकाला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ का पानी उतरने के बाद फसल बीमा योजना के तहत सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात कही है.
इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बजट नहीं होने का रोना नहीं रोती है, सभी किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा, केंद्र सरकार को सर्वे की रिपोर्ट भेजी जाएगी.