होशंगाबाद। आयुध निर्माणी इटारसी का चेक पोस्ट आज से सील हो जायेगा. जिसमें न कोई बाहर जायेगा न कोई बाहर से अंदर आयेगा. यह जानकारी महाप्रबन्धक ने फोन पर आज देर रात दी. महाप्रबंधक सचिवालय कनिष्ठ कार्य प्रबंधक के अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतिआवश्यक ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मचारी भी इटारसी, होशंगाबाद से आने का प्रयास न करें.
उन्होंने बताया कि इटारसी को टोटल लॉकडाउन करने के बाद की स्थिति को देखते हुए आयुध निर्माणी इटारसी के प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अग्रिम आदेश तक चेकपोस्ट सीमा को सील किया जा रहा है. इटारसी और होशंगाबाद से आने वाले कर्मचारी अग्रिम आदेश तक ड्यूटी न आएं और न ही परिसर के निवासी चेकपोस्ट की सीमा से बाहर जाएं.