ETV Bharat / state

आयुध निर्माणी की चेक पोस्ट सील, देर रात फोन पर दिये गये थे निर्देश - क पोस्ट आज से सील

होशंगाबाद में महाप्रबंधक सचिवालय कनिष्ठ कार्य प्रबंधक ने आयुध निर्माणी इटारसी का चेक पोस्ट आज से सील करने के निर्देश देर रात फोन पर दिये हैं.

Check post seal of Ordnance Factory in Hoshangabad
आयुध निर्माणी की चेक पोस्ट सील
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 1:45 PM IST

होशंगाबाद। आयुध निर्माणी इटारसी का चेक पोस्ट आज से सील हो जायेगा. जिसमें न कोई बाहर जायेगा न कोई बाहर से अंदर आयेगा. यह जानकारी महाप्रबन्धक ने फोन पर आज देर रात दी. महाप्रबंधक सचिवालय कनिष्ठ कार्य प्रबंधक के अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतिआवश्यक ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मचारी भी इटारसी, होशंगाबाद से आने का प्रयास न करें.

Check post seal of Ordnance Factory in Hoshangabad
आयुध निर्माणी की चेक पोस्ट सील

उन्होंने बताया कि इटारसी को टोटल लॉकडाउन करने के बाद की स्थिति को देखते हुए आयुध निर्माणी इटारसी के प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अग्रिम आदेश तक चेकपोस्ट सीमा को सील किया जा रहा है. इटारसी और होशंगाबाद से आने वाले कर्मचारी अग्रिम आदेश तक ड्यूटी न आएं और न ही परिसर के निवासी चेकपोस्ट की सीमा से बाहर जाएं.

होशंगाबाद। आयुध निर्माणी इटारसी का चेक पोस्ट आज से सील हो जायेगा. जिसमें न कोई बाहर जायेगा न कोई बाहर से अंदर आयेगा. यह जानकारी महाप्रबन्धक ने फोन पर आज देर रात दी. महाप्रबंधक सचिवालय कनिष्ठ कार्य प्रबंधक के अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतिआवश्यक ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मचारी भी इटारसी, होशंगाबाद से आने का प्रयास न करें.

Check post seal of Ordnance Factory in Hoshangabad
आयुध निर्माणी की चेक पोस्ट सील

उन्होंने बताया कि इटारसी को टोटल लॉकडाउन करने के बाद की स्थिति को देखते हुए आयुध निर्माणी इटारसी के प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अग्रिम आदेश तक चेकपोस्ट सीमा को सील किया जा रहा है. इटारसी और होशंगाबाद से आने वाले कर्मचारी अग्रिम आदेश तक ड्यूटी न आएं और न ही परिसर के निवासी चेकपोस्ट की सीमा से बाहर जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.