होशंगाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह दीवान के सर्मथन में सभा करने होशंगाबाद पहुंचे सीएम कमलनाथ की सभा में कुर्सियां खाली पड़ी रही. आलम यह था कि सभास्थल की आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली पड़ी थी. कार्यक्रम के दौरान सीएम कमलनाथ मंच से कार्यकर्ताओं को बैठने का इशारा भी करते नजर आए.
कुर्सियां खाली रहने पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नरसिंहपुर से होशंगाबाद मार्ग पर एक पेड़ गिरने की वजह से ट्रैफिक बाधित था, जिसके चलते कार्यकर्ता समय से सभा में नहीं पहुंच पाए. यही वजह थी कि सभा स्थल में कुर्सियां खाली रह गयी. वहीं मंच से सीएम कमलनाथ और कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह दीवान भी कार्यकर्ताओं को कुर्सियों पर बैठने का इशारा करते रहे.
सभा के दौरान सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. लेकिन कुर्सियां खाली रहने से कांग्रेसी नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी रही. होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने इस बार शैलेंद्र सिंह दीवान को प्रत्याशी बनाया है तो बीजेपी ने इस सीट पर वर्तमान सांसद राव उदयप्रताप सिंह को फिर से मौका दिया है. लेकिन सीएम की सभा में भीड़ न जुट पाने से बीजेपी नेताओं को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है.