नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जिसको लेकर फरियादी सुनील बाण ठाकुर की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केसला थाने में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Religious Conversion in Narmadapuram)
ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दे रहे थे आरोपी: चार आरोपी मिलकर आदिवासी समाज के लोगों को एकत्रित कर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन कर रहे थे, इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा हिन्दू धर्म को नीचा बताने और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में फरियादी सुनील बाण ठाकुर (30 वर्षीय) निवासी मोरपानी थाना केसला में शिकायत कर यह जानकारी दी.
रामेश्वर शर्मा का समर्थक निकला धर्मांतरण कराने वाला स्कूल संचालक मैनिज मैथ्यूज, इस तरह हुआ खुलासा...
ये आरोपी हैं शामिल: नर्मदापुरम के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासियों को उकसा कर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार लोग जिसमें नारायण उइके (30 वर्षीय) निवासी नागपुर, राम शंकर उर्फ बंटी इक्का (21 वर्षीय) निवासी भूमकपुरा, विनोद भुसारे मांदीखोह (30 वर्षीय) और हरि किशोर भोसारे (28 वर्षीय) कोडिदोह सारणी जिला बैतूल शामिल हैं.
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केसला से 15 किलोमीटर दूर मांदीखोह में संतोष उर्फ भत्तो बारस्कर के घर से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 153 ए, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 35 के तहत मामला दर्ज किया गया.
-गुरुकरण सिंह , पुलिस अधीक्षक