ETV Bharat / state

अंत्येष्टि में 20 से ज्यादा लोग हुए शामिल, पुलिस ने किया मामला दर्ज - लाॅकडाउन का नहीं किया पालन

होशंगाबाद में लाॅकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन सख्ती दिखा रही है. सिवनी मालवा तहसील में एक महिला की अंतिम यात्रा में 50 से ज्यादा लोग शामिल हो गए थे. जबकि प्रशासन ने परिवार को पहले ही केवल 20 लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

crowd in Funeral
अंत्येष्टि में भीड़
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:00 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा में लॉकडाउन को लेकर अब पुलिस एवं प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस के द्वारा लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने वाले एक परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें इस परिवार में एक महिला की मौत हो जाने पर उसके अंतिम संस्कार में करीब 50 लोग शामिल हुए थे. जबकि पुलिस ने अंतिम संस्कार में महज 20 लोगों के शामिल होने की परमिशन दी थी.

मामला दिनांक 25 जुलाई का है, जब वार्ड क्रमांक 14 निवासी कन्हैयालाल के घर उनकी मां की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा मृतका के परिजनों को समझाइश भी दी गई थी कि शासन के नियमानुसार पूरे जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा 144 लागू है. वहीं तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण लॉकडाउन भी चल रहा है. 20 लोगों से अधिक लोग अंत्येष्टि में सम्मिलित न हों. लेकिन उसके बाद भी परिजनों ने प्रशासन के आदेश को दरकिनार करते हुए 50 लोगों से अधिक लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे.

जिसके बाद नगरीय प्रशासन की शिकायत पर थाना सिवनी मालवा में कन्हैयालाल राव के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन पर धारा 188, 269 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस अब फोटो के आधार पर अन्य लोगों की तलाश कर मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है.

होशंगाबाद। सिवनी मालवा में लॉकडाउन को लेकर अब पुलिस एवं प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस के द्वारा लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने वाले एक परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें इस परिवार में एक महिला की मौत हो जाने पर उसके अंतिम संस्कार में करीब 50 लोग शामिल हुए थे. जबकि पुलिस ने अंतिम संस्कार में महज 20 लोगों के शामिल होने की परमिशन दी थी.

मामला दिनांक 25 जुलाई का है, जब वार्ड क्रमांक 14 निवासी कन्हैयालाल के घर उनकी मां की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा मृतका के परिजनों को समझाइश भी दी गई थी कि शासन के नियमानुसार पूरे जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा 144 लागू है. वहीं तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण लॉकडाउन भी चल रहा है. 20 लोगों से अधिक लोग अंत्येष्टि में सम्मिलित न हों. लेकिन उसके बाद भी परिजनों ने प्रशासन के आदेश को दरकिनार करते हुए 50 लोगों से अधिक लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे.

जिसके बाद नगरीय प्रशासन की शिकायत पर थाना सिवनी मालवा में कन्हैयालाल राव के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन पर धारा 188, 269 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस अब फोटो के आधार पर अन्य लोगों की तलाश कर मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.