होशंगाबाद। इटारसी के जयस्तंभ चौक पर बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का पुतला फूंकने पहुंचे. इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी हुई. कांग्रेसियों ने बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद जिला भर के तीन विधयकों ने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.
भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. साथी पुलिस के साथ किए गए गए कांग्रेस द्वारा की बत्तमीजी के खिलाफ भी कार्यवाई करने की मांग की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
बीजेपी विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा का कहना है कि इटारसी में प्रधानमंत्री आवास को लेकर प्रशासन के खिलाफ वैधानिक रूप से धरना का आयोजन किया, साथ ही यह किसी तरह का कांग्रेस के खिलाफ धरना नहीं था, यह केवल सांकेतिक धरना था.
डॉ शर्मा का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन एफ आई आर दर्ज नहीं करता है, तो हाई कोर्ट में जाकर धारा आईपीसी की धारा 100 तहत आवेदन कर आत्म रक्षा के तहत आवेदन करेंगे.