होशंगाबाद। ठेका खत्म होने के दो दिन पहले काम बंद करना ठेकेदार को मंहगा पड़ गया है. इटारसी रेलवे जंक्शन पर सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार के खिलाफ भोपाल रेल मंडल के एडीआरएम ने 5 लाख रूपये की राशि काटने का अल्टीमेटम दे दिया है. प्रदेश के सबसे बड़े रेल जंक्शन इटारसी पर साफ-सफाई नहीं होने से यात्रियों ने ट्विटर सहित अन्य माध्यमों से गंदगी की शिकायत की थी.
शिकायत के बाद एडीआरएम आरएस राजपूत ने जंक्शन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये. जानकारी के मुताबिक इटारसी जंक्शन पर साफ सफाई ठेकेदार ने ठेका खत्म होने के दो दिन पहले ही काम बंद कर दिया था. जिससे रेलवे स्टेशन की सफाई-व्यवस्था चरमरा गई गई. मामले की जानकारी लगने के बाद भोपाल रेल मंडल के एडीआरएम ने इटारसी स्टेशन का निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के दौरान पटरियों के बीच कचरा और कूड़े से भरे कूड़ेदान देखकर एडीआरएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. नाराज एडीआरएम ने स्टेशन पर बढ़ती गंदगी देख सफाई ठेकेदार का बीते 10 दिन का 5 लाख का भुगतान रोकने का आदेश दे दिया है. रेलवे स्टेशन पर अभी दिल्ली की कंपनी एप्कॉन इंडिया लिमिटेड सफाई का कामकाज देख रही है. कंपनी का ठेका 20 जून को निरस्त होने वाला है.