नर्मदापुरम। बरखेड़ा के पास रेलवे ट्रैक (Barkheda Railway Track) पर मिला निशांक राठौर का शव जैसे ही नर्मदापुरम जिले की सिवनी-मालवा पहुंचा युवक के घर के पास बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. (Nishank Rathore) शव घर पहुंचने के बाद यहां का दृश्य जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं. युवक की बहनों ने नम आंखों के साथ इकलौते भाई की विदाई की, (Nishank Rathore Sister Last Rakshabandhan) भाई बहन के अंतिम मिलन ने सबको झकझोर कर रख दिया. बहनों ने भाई के हाथों पर राखी बांधकर हमेशा के लिए विदा कर दिया.
अब राखी की कलाई सूनी: युवक दो बहनों के बीच अकेला भाई था, मां का पहले ही देहांत हो चुका है. इकलौते भाई की मौत के बाद दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने आखिरी बार अपने इकलौते भाई के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. जो अब कभी भी नहीं मनाया जा सकता. 11 अगस्त को रक्षाबंधन आने वाला है, लेकिन दोनों बहनों के राखी की कलाई अब सूनी पड़ गई है. मामला संवेदनशील होने के चलते शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
MP Bhopal Student Murder Case: मौत का 'इंस्टा' कनेक्शन! डिप्रेशन और सुसाइड के एंगल से जांच जारी
पुलिस की सक्रियता: मृतक की अंतिम यात्रा जगदीश मंदिर के पास से शुरु होकर शक्ति घाट के पास स्थित मुक्ति धाम पहुंची. शवयात्रा में बड़ी संख्या में परिवार जन एवं युवक के परिचित लोग शामिल थे. अंतिम यात्रा में कोई अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए सादे कपड़ों में पुलिस के जवान शामिल थे. शवयात्रा के आगे पीछे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए शहर में शांति व्यवस्था को बना कर रखी.