होशंगाबाद। NASA द्वारा पिछले साल 20 जुलाई को भेजा गया स्पेसक्राफ्ट सेवर रेंस मंगल ग्रह पर पहुंचने वाला है.मार्स मिशन की लैंडिंग से पहले नेशनल अवॉर्डी विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.
मार्स मिशन पर जागरूकता प्रदर्शनी
मार्स मिशन की लैंडिंग से पहले नेशनल अवॉर्डी विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. वे स्पेससूट पहनकर विभिन्न यंत्रों के बारे में लोगों को बता रही हैं. उन्होंने बताया कि रोवर का नया घर जेजेरो क्रेटर होगा. ये मंगल की भूमध्य रेखा के ठीक उत्तर दिशा में लगभग 45 किलोमीटर चौड़ा गड्ढा है. जेंजेरो में पहले कभी एक झील थी. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि प्राचीन माइक्रोबीयल जीवन का प्रमाण खोजने के लिए आदर्श स्थान है
मंगल ग्रह पर नासा ने भेजा वर्ष का अंतिम यान, रोवर पर्सवीरन्स लाएगा नमूने
अभियान में ये है खास
स्पेसक्राफ्ट पर्सीवरेंस से 3D फ्लोर फोटो और वीडियो ले सकता है. इसमें लगे सेंसर तापमान, हवा की गति और दिशा, दाब, स्पेस, आर्द्रता और धूल का आकार मापेगा. मोक्सी यंत्र मंगल के वातावरण की कार्बन डाइऑक्साइड से ऑक्सीजन के उत्पादन का परीक्षण करेगा. इसमें लगे एक्स-रे स्वेकटोमीटर से रासायनिक तत्वों का विस्तृत एनालिसिस किया जाएगा.