होशंगाबाद। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की होशंगाबाद जिला इकाई ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को नाश्ते में अंडा दिए जाने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. संगठन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया है कि आंगनवाड़ी केंद्रों में शाकाहारी भोजन को ही प्राथमिकता दिया जाए.
इटारसी के अग्रवाल भवन में संगठन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत में सदियों से अहिंसा की परंपरा रही है, पौष्टिकता के लिए अंडे के अलावा अन्य और भी बहुत शाकाहारी विकल्प है. विभिन्न आहार विशेषज्ञ बच्चों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन को ही उचित आहार बताया गया है. मांसाहारी भोजन होने से, शाकाहार एवं मांसाहार का वैमनस्य बच्चों के मध्य पैदा होने की संभावना सदैव बनी रहेगी, उनका कहना है कि शुद्ध सात्विक भोजन ही हमारी पहचान है. वह इसे बरकरार रखना चाहते हैं.