होशंगाबाद। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से नर्मदा नदी उफान पर है. नर्मदा का जलस्तर खतरें के निशान तक पहुंच गया. लेकिन इसकी जानकारी देने के लिए जो अलार्म बजाया जाता है वह खराब था. ऐसे में मोबाइल से अलार्म बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया कि वे नर्मदा के आस-पास न जाए.
खास बात यह है कि इस अलार्म के जरिए प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ गई. क्योंकि यह अलार्म नर्मदा के खतरें के निशान पर पहुंचने पर बजाया जाता था. लेकिन अगर अचानक पानी बढ़ जाए और अलार्म खराब तब लोगों के कैसे जानकारी दी जाएगी. यह बड़ा सवाल है. फिलहाल तो जुगाड़ से अलार्म बजाकर लोगों को जानकारी दे दी गई. लेकिन प्रशासन की लापरवाही जरुर सामने आ गई.
बीते दिनों से जिले और केचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते तवा डैम के 13 गेट शाम 7.00 बजे 5-5 फिट एक बार फिर खोल दिये गए. जिससे एक लाख 13 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में होशंगाबाद के सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान 964 फिट पर पहुंच गया. लगातार हर घंटे एक फिट तक नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसके चलते जिला प्रशासन अलर्ट पर है.