ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने पूजा कर तवा डैम से नहरों में छोड़ा पानी - Wheat and Gram

तवा डैम से जिले की नहरों में पानी छोड़ने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल तवा डैम पहुंचे. मंत्री ने पूजा-अर्चना की और तवा डैम से पानी छोड़ा. जिले में नहरों का पानी 25 मार्च तक पहुंचने की संभावना है.

Agriculture Minister Kamal Patel worshiped
कृषि मंत्री कमल पटेल ने की पूजा
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 6:22 PM IST

होशंगाबाद। तवा डैम से जिले की नहरों में पानी छोड़ने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल तवा डैम पहुंचे. जहां से पूजा-अर्चना कर तवा डैम से नहरों में पानी छोड़ा. हरदा जिले में नहरों का पानी 25 मार्च तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में गेहूं और चना पैदावार में नंबर एक प्रदेश रहा है. इटारसी पहुंचने पर कृषि मंत्री कमल पटेल का विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के नेतृत्व में नीलम तिराहे पर स्वागत किया.

कृषि मंत्री कमल पटेल

23 मार्च से छोड़ा जाएगा सिंचाई के लिए पानी- कमल पटेल

'आढ़तिया करावा रहे आंदोलन किसान हो रहे भ्रमित'

कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर जो किसान आंदोलन कर रहे हैं, उनके पीछे पंजाब के आढ़तियों का हाथ है. जब की देश में कोई भी मंडी सरकार बंद नहीं कर रही. पंजाब के आढ़तिया किसानों को बरगला रहे हैं. आंदोलन के पीछे आढतिया का हाथ है और किसानों को समझ नहीं आ रहा है. मोदी सरकार किसानों के लिए नए कानून लाकर किसानों के बीच दलाल और आढ़तिया कम कर उनकी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदने तैयारी कर रही है. वहीं, आढ़तिया का काम खत्म होने से वह किसानों को भ्रमित कर आंदोलन करा रहे हैं और आंदोलन जारी कर खर्च भी कर रहे हैं.

होशंगाबाद। तवा डैम से जिले की नहरों में पानी छोड़ने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल तवा डैम पहुंचे. जहां से पूजा-अर्चना कर तवा डैम से नहरों में पानी छोड़ा. हरदा जिले में नहरों का पानी 25 मार्च तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में गेहूं और चना पैदावार में नंबर एक प्रदेश रहा है. इटारसी पहुंचने पर कृषि मंत्री कमल पटेल का विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के नेतृत्व में नीलम तिराहे पर स्वागत किया.

कृषि मंत्री कमल पटेल

23 मार्च से छोड़ा जाएगा सिंचाई के लिए पानी- कमल पटेल

'आढ़तिया करावा रहे आंदोलन किसान हो रहे भ्रमित'

कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर जो किसान आंदोलन कर रहे हैं, उनके पीछे पंजाब के आढ़तियों का हाथ है. जब की देश में कोई भी मंडी सरकार बंद नहीं कर रही. पंजाब के आढ़तिया किसानों को बरगला रहे हैं. आंदोलन के पीछे आढतिया का हाथ है और किसानों को समझ नहीं आ रहा है. मोदी सरकार किसानों के लिए नए कानून लाकर किसानों के बीच दलाल और आढ़तिया कम कर उनकी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदने तैयारी कर रही है. वहीं, आढ़तिया का काम खत्म होने से वह किसानों को भ्रमित कर आंदोलन करा रहे हैं और आंदोलन जारी कर खर्च भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.