होशंगाबाद। प्रदेश के कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मंगलवार को सिवनी मालवा तहसील पहुंचे. यहां प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वार्ड पर व्यवस्था देखने के बाद मरीजों का भी हालचाल जाना. पटेल ने तहसील के एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकरियों समेत बीएमओ के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने घर-घर सर्वे कर संक्रमित लोगों की तलाश करने और उनका इलाज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली.
Gwalior: जयारोग्य अस्पताल के दो डॉक्टरों ने तोड़ा दम, कोरोना से थे संक्रमित
- कृषि मंत्री ने क्या कहा?
अस्पताल में व्यवस्थाएं देखने के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन अस्पतालों में जहां पहले कोई व्यवस्था नहीं थी वहां ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. यहां जो मरीज आ रहे हैं, उनका अच्छे से इलाज किया जा रहा है. रेमडेसिविर समेत सभी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं और 'किल कोरोना अभियान' चलाया जा रहा है. इस किल कोरोना अभियान से घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों से मिलेगी और संदिग्ध लोगों का इलाज किया जाएगा. जिसके संक्रमण की चेन जल्द तोड़ा जा सकेगा.