होशंगाबाद। छिंदवाड़ा जिले के चौरई एसडीएम पर चेहरे पर कालिख लगाने का मामला बढ़ता जा रहा है. चौरई एसडीएम के पक्ष में राज्य प्रशासनिक संगठन ने से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे सरकारी काम में बाधा आने लगी है. हालांकि हड़ताल के दौरान संगठनों ने कोरोना से जुड़े काम करते रहने की बात कही है.
सरकार के राजनीतिक संगठनों की बदसलूकी के खिलाफ सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए यह विरोध किया जा रहा है. जिसमें कई संगठन काम बंद कर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध को राजस्व विभाग से जुड़े राजस्व प्रशासनिक सेवा संघ सहित कोटवार संघ, पटवारी संघ, राजस्व निरीक्षक संघ ,तहसीलदार संघ, एसएलआर संघ, सहित मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है.
क्या है मामला
किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता कल चौरई में एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान एक कांग्रेस नेता ने एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत दी. इस मामले में कांग्रेस नेता बंटी पटेल और पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी के साथ 20 से अधिक लोगों पर चौरई थाने में एसडीएम को जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज हुआ है. वहीं कलेक्टर ने कांग्रेस नेता बंटी पटेल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत लगाने की सिफारिश गृह मंत्रालय को भेज दी है.