होशंगाबाद। जिले में बारिश के सीजन में अचानक प्रशासन ने सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू कर दी है. शहर में मुख्य चौराहों सहित अन्य मार्केट में दल बल के साथ प्रशासन सड़कों पर उतर गया है. दुकानदारों के सामान जब्ती करना शुरू कर दिया है, जिससे बाजार मे अफरा तफरी मच गई है.
शहर के व्यस्ततम चौराहों, मुख्य मार्गों पर सुबह से ही अपर कलेक्टर सहित एडिशनल एसपी दल बल के साथ सड़कों पर उतर आए और अस्थाई रूप से बनाए हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है. इस दौरान बारिश के सीजन में कार्रवाई का व्यापारी द्वारा दबे शब्दों में विरोध भी किया गया. लगातार शहर व्यवस्थित रूप से फुटपाथ की दुकानों और चलित ठेलों के चलते अव्यवस्थित हो गया है, साथ ही शहर में गंदगी भी देखने को मिल रही है. जिस पर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानदारों से दुकान के बाहर डस्टबिन रखने सहित नगर पालिका के कर्मचारियों को भी फटकार लगाई है.
वहीं कुछ जिम्मेदार नगरपालिका कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी नगर पालिका सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने आज से लगातार पंद्रह दिन तक प्रतिदिन शहर की सफाई सहित अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू कर दी है. जिसमें शहर को क्लीन करने का लक्ष्य रखा गया है.