होशंगाबाद। इटारसी के मालवीयगंज में श्रीबूढ़ी माता के बगल में एक धर्मशाला में बिना अनुमति के विवाह हो रहा था. जब इसकी सूचना प्रशासन को लगी तो मौके पर टीम पहुंची. दल बल को देखकर शादी में शामिल होने आये लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई. यहां पर दुल्हन पक्ष के 40 से 50 लोग शादी भवन पहुंचे थे. इसकी भनक प्रशासन को लगते भी टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शादी हो रही लोगों को समझाइश देकर भार्गव भवन को सील करने की कार्रवाई की.
एमपी में कम हुए कोविड के मामले, CM ने स्वास्थ्य कर्मियों का जताया आभार
प्रशासन ने रूकवाई शादी
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया दूल्हा नाला मोहल्ला के राहुल राजपूत और ग्राम लोहारिया की मुस्कान का विवाह होना था. दुल्हन अपने परिजनों के साथ पहुंच गयी थी. दूल्हे के पहुंचने से पहले ही एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार पूनम साहू, एसआई पाटीदार पहुंचे और विवाह रूकवाकर शादी भवन को सील कर दिय.
बाइक से शीतला मंदिर पहुंचे दुल्हा-दुल्हन
इटारसी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये सार्वजनिक रूप से शादी विवाह पर पाबंदी लगा दी है. इसी के चलते एक नवदंपत्ति ने अपनी शादी के बाद बाइक से शहर के शीतला माता मंदिर पहुंचे और मां शीतला की पूजा अर्चना की.