होशंगाबाद। प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब बिजली माफियाओं पर भी प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है. जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा है और जिन का बिल एक लाख से अधिक हो चला है, ऐसे बकायेदारों पर बिजली कंपनियां माफियाओं के तौर पर कार्रवाई करेगा. वही बंदूकधारियों के लाइसेंस भी रद्द करेगा.
बंदूक के लाइसेंस निरस्त करने की मांग
बिजली कंपनियों ने कलेक्टर को पत्र लिख सभी सूची मांगी है, जिनके पास बंदूक है और लाखों रुपए का विद्युत विभाग का बकाया है. उनका मिलान कर कलेक्टर से अनुरोध कर बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक उपभोक्ता राजकुमार यादव को चिन्हित किया है जिनपर एक ही घर मे 6 मीटर के 2 लाख 13 हजार 358 रुपये का बकाया है, जो की सिवनी मालवा के शिवपुर के रहने वाले हैं. जिनकी बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की मांग पत्र विद्युत विभाग ने कलेक्टर को लिखा है. यदि उपभोक्ता बिजली का बिल का भुगतान नहीं करता है तो शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.
राजस्व विभाग करेगा मदद
विद्युत कंपनियों द्वारा एक लाख से अधिक के बकाया बिजली माफियाओं के तौर पर घोषित किए गए हैं, उन पर अब विद्युत विभाग सख्ती से वसूली करने की कार्रवाई शुरू कर रहा है. वसूली करने के लिए राजस्व विभाग विद्युत विभाग की मदद करेगा. इनकी सभी सरकारी सुविधाओं को रोकने की कार्रवाई प्रशासन करेगा, होशंगाबाद हरदा जिले के सर्कल में विद्युत कंपनी का 211 करोड़ रुपए का बकाया है जिन्हें वसूलने का कार्य विभाग लगातार कर रहा है.