होशंगाबाद। जिले के आदमगढ़ में पुलिस द्वारा मद्य निषेध शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में लोगों को शराब और अन्य नशे से दूर रहने की सलाह दी गई. एएसपी घनश्याम मालवीय ने शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि 'अगर शराब की लत लगी है तो दिनचर्या बदलकर एक तरीके से पीए'.
दरअसल मद्य निषेध शिविर में नशे की गिरफ्त से निकलने और इसके दुष्परिणामों को लेकर आदमगढ़ में पुलिस द्वारा शिविर का आयोजित किया गया था. इस दौरान एएसपी ने मौजूद लोगों को शराब छोड़ने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को शराब से दूर रहना चाहिए.
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पहले तो बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं से पूछा कि वे शराब पीते हैं या नहीं, फिर लोगों को शराब पीने के दुष्परिणामों से अवगत कराया.