ETV Bharat / state

एडिशनल एसपी ने लोगों से की शराब ना पीने की अपील, कहा- पीना है तो घर में बैठकर पीएं - hoshangabad news

होशंगाबाद के आदमगढ़ में एडिशनल एएसपी ने शराब पीने के नुकसानों से लोगों को अवगत कराया. साथ ही बच्चों को शराब से दूर रहने की सलाह दी.

एडिशनल एसपी ने लोगों से की शराब ना पीने की अपील
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 10:05 PM IST

होशंगाबाद। जिले के आदमगढ़ में पुलिस द्वारा मद्य निषेध शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में लोगों को शराब और अन्य नशे से दूर रहने की सलाह दी गई. एएसपी घनश्याम मालवीय ने शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि 'अगर शराब की लत लगी है तो दिनचर्या बदलकर एक तरीके से पीए'.

एडिशनल एसपी ने लोगों से की शराब ना पीने की अपील

दरअसल मद्य निषेध शिविर में नशे की गिरफ्त से निकलने और इसके दुष्परिणामों को लेकर आदमगढ़ में पुलिस द्वारा शिविर का आयोजित किया गया था. इस दौरान एएसपी ने मौजूद लोगों को शराब छोड़ने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को शराब से दूर रहना चाहिए.

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पहले तो बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं से पूछा कि वे शराब पीते हैं या नहीं, फिर लोगों को शराब पीने के दुष्परिणामों से अवगत कराया.

होशंगाबाद। जिले के आदमगढ़ में पुलिस द्वारा मद्य निषेध शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में लोगों को शराब और अन्य नशे से दूर रहने की सलाह दी गई. एएसपी घनश्याम मालवीय ने शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि 'अगर शराब की लत लगी है तो दिनचर्या बदलकर एक तरीके से पीए'.

एडिशनल एसपी ने लोगों से की शराब ना पीने की अपील

दरअसल मद्य निषेध शिविर में नशे की गिरफ्त से निकलने और इसके दुष्परिणामों को लेकर आदमगढ़ में पुलिस द्वारा शिविर का आयोजित किया गया था. इस दौरान एएसपी ने मौजूद लोगों को शराब छोड़ने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को शराब से दूर रहना चाहिए.

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पहले तो बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं से पूछा कि वे शराब पीते हैं या नहीं, फिर लोगों को शराब पीने के दुष्परिणामों से अवगत कराया.

Intro:होशंगाबाद । शराब के प्रति लोगो को जगरूक करने गए कार्यक्रम मे पुलिस के आला अधिकारी ही बच्चो को ही शराब पीने का संदेश देकर चले गये । Body:शराब यदि बाकई में ख़राब होती तो सरकार इसे बनाती क्यों और बेचती क्यों, यह हम नहीं कह रहे हे  बल्कि यह होशंगाबाद एएसपी घनश्याम मालवीय का कहना हे। दरअसल  मद्य निषेध शिविर में नशे की गिरफ्त से निकलने और इसके दुष्परिणामोंं को लेकर आदमगढ़ में पुलिस द्वारा शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान एएसपी मौजूद लोगो को शराब छुड़ाने की जानकारी दे रहे थे। उसी दौरान एएसपी घनश्याम मालवीय बहक गए। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं से एक-एक कर पहले तो पूछा कि वे शराब पीते हैं या नहीं फिर उसके दुष्परिणामों की जगह कब, कहां और कैसे पीना चाहिए इसके टिप्स दे डाले।  
Conclusion:मामला है निषेध दिवस का जहां पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में ही एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय बच्चों लोगों को शराब पीने की नसीहत दे डाली इस दौरान एक बच्चे ने शराब पीना ही नहीं चाहिए इस पर एएसपी ने इसको गलत बताया है एसपी साहब बोल पड़े की शराब पीना हो तो 18 साल की उम्र के बाद पीना चाहिए । बुजुर्गों से कहा कहा खुद ने पेट भरकर शराव पी ली है और अब कह रहे हैं कि नहीं पीना चाहिए इतना ही नहीं वह बोले सरकार शराब को जहर तो मानते लेकिन देश में बन रही है इसका मतलब कोई तो पी लेगा ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.