ETV Bharat / state

रोको टोको अभियान के तहत कार्रवाई, प्रशासन ने किया 542 लोगों का चालान

जिले में रोको टोको अभियान के तहत रविवार को 542 लोगों पर नियमों का उल्लंघन करने को लेकर चालानी कार्रवाई की गई है. होशंगाबाद शहर में 43, सोहागपुर में 55, पिपरिया में 129, इटारसी में 185, सिवनी मालवा में 130 चालान हुए हैं.

Invoice
चालान
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:02 AM IST

होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत रविवार को 542 लोगों पर नियमों का उल्लंघन करने को लेकर चालानी कार्रवाई की गई है. जिले में रोको टोको अभियान के अंर्तगत लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही नियमों को न मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

  • इन जगहों पर हुए चालान

रोको टोको अभियान में रविवार को जिले के होशंगाबाद शहर में 43, सोहागपुर में 55, पिपरिया में 129, इटारसी में 185, सिवनी मालवा में 130 चालान हुए. इसके अलावा प्रशासन ने कई दुकानों पर भी छापेमारी कर चालानी कार्रवाई की है. दरअसल, जिले में होशंगाबाद शहर से अब तक सबसे अधिक कोरोना के मरीज सामने आए हैं, जिस वजह से जिला प्रशासन अब शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर पाबंदियां लगाने की योजना बना रहा है.

MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3,178 नए मामले

  • दुकानदारों से प्रशासन की अपील

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं. हालांकि शुरुआत में प्रदेश के व्यापारियों ने भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन की मदद की है. प्रदेश में अधिकाशं दुकानों में दुकानदारों ने बिना मास्क वालों ग्राहकों को सामान न देकर इस संक्रमण को रोकने में अपनी भूमिका निभाई है. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने एक बार फिर से दुकानों के मालिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. अपनी दुकानों के बाहर गोले बनाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत रविवार को 542 लोगों पर नियमों का उल्लंघन करने को लेकर चालानी कार्रवाई की गई है. जिले में रोको टोको अभियान के अंर्तगत लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही नियमों को न मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

  • इन जगहों पर हुए चालान

रोको टोको अभियान में रविवार को जिले के होशंगाबाद शहर में 43, सोहागपुर में 55, पिपरिया में 129, इटारसी में 185, सिवनी मालवा में 130 चालान हुए. इसके अलावा प्रशासन ने कई दुकानों पर भी छापेमारी कर चालानी कार्रवाई की है. दरअसल, जिले में होशंगाबाद शहर से अब तक सबसे अधिक कोरोना के मरीज सामने आए हैं, जिस वजह से जिला प्रशासन अब शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर पाबंदियां लगाने की योजना बना रहा है.

MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3,178 नए मामले

  • दुकानदारों से प्रशासन की अपील

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं. हालांकि शुरुआत में प्रदेश के व्यापारियों ने भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन की मदद की है. प्रदेश में अधिकाशं दुकानों में दुकानदारों ने बिना मास्क वालों ग्राहकों को सामान न देकर इस संक्रमण को रोकने में अपनी भूमिका निभाई है. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने एक बार फिर से दुकानों के मालिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. अपनी दुकानों के बाहर गोले बनाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.