होशंगाबाद। जिले के बनखेड़ी के समनापुर गांव में रहने वाली एक महिला को बीते 1 मार्च को रिश्तेदारों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. पीड़िता लगभग 8 दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रहै. आज महिला की मौत हो गई.
परिजन का कहना कि 8 दिन बाद भी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. मामले में मृतक महिला के परिजन का कहना है कि बनखेड़ी के उमरधा चौकी प्रभारी सुरेश चौहान की कार्यशैली पूरी घटना में संदेहास्पद रही है. इस संबंध में इलाज करने वाले निजी चिकित्सक डॉ नरेंद्र पांडे ने बताया कि महिला गंभीर रूप से जली हुई थी, जिसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. हांलाकि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बताया कि बनखेड़ी की पीड़िता को जलाने वाले तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है.