ETV Bharat / state

गरीबी भी नहीं झुका पाई सोनम का हौसला, कई नेशनल वॉलीबॉल मैच में लहरा चुकीं हैं जीत का परचम

होशंगाबाद के बालागंज इलाके में रहने वाली वॉलीबॉल खिलाड़ी सोनम पिछले दो सालों में 3 नेशनल और 4 स्टेट खेल चुकी हैं, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 7:57 PM IST

गरीबी के आगे नहीं हुए सोनम के हौसले पस्त

होशंगाबाद। बालागंज इलाके में रहने वाली सोनम पिछले दो साल में वॉलीबॉल में जिला सहित राज्य और नेशनल प्रतियोगिता में होशंगाबाद का परचम लहरा चुकी हैं. अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते सोनम पिछले दो सालो में 3 नेशनल और 4 स्टेट खेल चुकी हैं, लेकिन घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण सोनम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गरीबी के आगे नहीं हुए सोनम के हौसले पस्त


सोनम के घर में दो बड़ी बहने हैं. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. सोनम के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. मां दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा कर परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. सोनम का कहना हे कि वैसे तो लड़कियों को ज्यादा आजादी नहीं होती पर मां की मदद से इतना संभव हो सका है. 13 साल की हो चुकी सोनम अब नेशनल की तैयारियों में दिनरात लगी हैं. सोनम का सपना है कि बॉलीबाल खिलाड़ी चंद्रलेखा राठौर की तरह बनें. वर्तमान में सोनम का सिलेक्शन दिसंबर में तमिलनाडु में आयोजित होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं.

होशंगाबाद। बालागंज इलाके में रहने वाली सोनम पिछले दो साल में वॉलीबॉल में जिला सहित राज्य और नेशनल प्रतियोगिता में होशंगाबाद का परचम लहरा चुकी हैं. अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते सोनम पिछले दो सालो में 3 नेशनल और 4 स्टेट खेल चुकी हैं, लेकिन घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण सोनम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गरीबी के आगे नहीं हुए सोनम के हौसले पस्त


सोनम के घर में दो बड़ी बहने हैं. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. सोनम के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. मां दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा कर परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. सोनम का कहना हे कि वैसे तो लड़कियों को ज्यादा आजादी नहीं होती पर मां की मदद से इतना संभव हो सका है. 13 साल की हो चुकी सोनम अब नेशनल की तैयारियों में दिनरात लगी हैं. सोनम का सपना है कि बॉलीबाल खिलाड़ी चंद्रलेखा राठौर की तरह बनें. वर्तमान में सोनम का सिलेक्शन दिसंबर में तमिलनाडु में आयोजित होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं.

Intro:होशंगाबाद- कबेलू का टुटा-फूटा किराये का मकान और माँ दूसरे के यहां झाड़ू -पोछा कर घर के बच्चों का भरण पोषण कर रही है। लेकिन इस घर की बेटी सोनम को बॉलीबॉल  खेलने के लिये घर में माँ का पूरा सहयोग मिल रहा है। हम बात रहे है शहर के बालागंज इलाके में रहने वाली जाटव परिवार की सबसे छोटी बेटी सोनम की जो पिछले दो साल में बॉलीबॉल में जिला सहित राज्य और नेशनल प्रतियोगिता में होशंगाबाद का परचम लहरा चुकी है। सोनम हाल ही में खरगोन से सिल्वर पदक लेकर लौटी हे। सोनम की उम्र महज १३ साल की हे,११ साल की उम्र से सोनम ने बॉलीबॉल खेलना चालू किया था। अपनी बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते सोनम पिछले दो सालो में तीन नेशनल और ४ स्टेट खेल चुकी हे। वर्त्तमान में सोनम का सिलेक्शन दिसंबर में तमिलनाडु में आयोजत होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ हे।सोनम के परिवार की माली हालत ठीक नही है बाबजूद इसके सोनम का हौसला हर किसी के लिए मिशाल बना हुआ है।
Body:सोनम नेशनल प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हे। वहीं सोनम की कोच बख्तावर खान भी सोनम को बॉलीबॉल के एक से बढ़कर टिप्स देकर तैयार कर रही है। गरीब परिवार की बेटी का सपना है कि वह अच्छा खेले और देश का नाम रोशन करे। सोनम की इंटरनेशनल प्लयेर बनने की इच्छा है जिससे वह देश की सेवा कर सके। सोनम के घर में दो  बड़ी बहने हे दोनों बहनो की शादी हो चुकी हे सोनम सबसे छोटी हे। सोनम के पिता अब इस दुनिया में नहीं हे। माँ दुसरो के घरो में झाड़ू-पोछा कर परिवार का भरण पोषण कर रही हे। वही पिछले दिनों माँ चोटिल हो जाने के बाद दुसरो के घरो का काम करने का जिम्मा भी सोनम ने उठाया और माँ के स्थान पर सोनम कई के घरो में झाड़ू-पोछा लगने का काम करने लगी। इसे बाद स्कूल और फिर ३ से ४ घंटे प्रतिदिन बॉलीबॉल की प्रेक्टिस भी करती हे।  सोनम का कहना हे की वैसे तो लड़कियों को ज्यादा आजादी नहीं होती पर माँ की मदद से इतना संभव हो सका हे। 
Conclusion:13 साल की हो चुकी सोनम अब नेशनल की तैयारियों में दिनरात लगी है। सोनम का सपना है की  बॉलीबाल की खिलाड़ी चंद्रलेखा राठौर की तरह बने। वही सोनम की नई उड़ान इंटरनेशनल खिलाड़ी व बॉलीबाल महिला रैफरी बनने की है। वही सोनम ओलंपिक में भी भारतीय टीम के साथ खेलना चाहती है।

बाइट सोनम की माँ
बाइट सोनम ,स्पोर्ट प्लेयर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.