होशंगाबाद। शासन के निर्देशानुसार में होशंगाबाद में भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में जिले के इटारसी शहर में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई में 12,080 वर्ग फीट पर बने अवैध कब्जे को मुक्त कराया. इस दौरान बुलडोजर की मदद से मकान को जमींदोज किया गया. इस प्रकार सरकार ने 6 करोड़ 4 लाख रुपये की कीमत वाली जमीन को मुक्त कराया.
![Action against encroachment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-02atikamar-pkg-mpc10061_16012021223149_1601f_1610816509_356.jpg)
इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई में इटारसी पथरोटा मार्ग में स्थित सिंचाई विभाग की 4680 वर्ग फुट जमीन पर छत्रपाल सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनाएं गए ढाबे को जमींदोज किया गया. इसी तरह इटारसी ब्रिज के पास रमेश बामने द्वारा 4000 वर्ग फुट जमीन पर बनाए गए कार पार्किंग सेट, कृषि उपज मंडी के सामने नेहरु द्वारा 1500 वर्ग फुट, राजेश रामौतार द्वारा 1500 वर्गफुट और ढाबा का अवैध टीन शेड, सुनील रामविलास कच्चा शेड बनाकर 200 वर्गफुट, रामभरोस द्वारा 100 वर्गफुट और पुरानी इटारसी में धनपाल सिंह द्वारा टप कार्नर 100 वर्गफुट बनाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसे प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त 11 अन्य अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण हटाये गए है.