ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र में फंसे 202 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी

होशंगाबाद जिले के इटारसी में शनिवार को कई प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पहुंचे, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें गृह जिले रवाना किया गया.

202 migrant workers stranded in Maharashtra by laborers special train reached Itarsi
202 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:32 PM IST

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश शासन के विशेष प्रयासों से कोरोना संक्रमण काल में लागू लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लाने का सिलसिला जारी है. इसी अनुक्रम में शनिवार को महाराष्ट्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश 15 जिलों के 202 प्रवासी श्रमिक सिंधु-दुर्ग-महाराष्ट्र से इटारसी स्टेशन पहुंचे.

202 migrant workers stranded in Maharashtra by laborers special train reached Itarsi
202 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी
202 migrant workers stranded in Maharashtra by laborers special train reached Itarsi
202 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी

दरअसल कोरोना वायरस के कहर के चलते कई मजदूर लोग अन्य राज्यों में फंस गए थे, जिन्हें प्रदेश सरकार वापस ला रही है. इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश के 15 जिलों के 202 मजदूर इटारसी पहुंचे. इस दौरान इटारसी में मजदूरों का हैल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही श्रमिकों के लिए प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट, नाश्ता, पेयजल और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की गई. वहीं प्रशासन ने विशेष बसों के माध्यम से इन मजदूरों को उनके गृह जिले पहुंचाया. घर वापस लौट रहे श्रमिकों ने उनकी सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं और घर जाने की खुशी जाहिर की. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रशासन का आभार प्रकट किया.

202 migrant workers stranded in Maharashtra by laborers special train reached Itarsi
202 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी

बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद के 16, दतिया के 11, गुना के 9, ग्वालियर के 4, शिवपुरी के 29, भिंड के 28, मुरैना के 6, भोपाल के 4, राजगढ़ के 8, सीहोर के 13, विदिशा के 4, नीमच के 23, रतलाम के 28, झाबुआ के 8 और खंडवा के 11 प्रवासी मजदूर इटारसी स्टेशन पहुंचे थे.

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश शासन के विशेष प्रयासों से कोरोना संक्रमण काल में लागू लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लाने का सिलसिला जारी है. इसी अनुक्रम में शनिवार को महाराष्ट्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश 15 जिलों के 202 प्रवासी श्रमिक सिंधु-दुर्ग-महाराष्ट्र से इटारसी स्टेशन पहुंचे.

202 migrant workers stranded in Maharashtra by laborers special train reached Itarsi
202 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी
202 migrant workers stranded in Maharashtra by laborers special train reached Itarsi
202 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी

दरअसल कोरोना वायरस के कहर के चलते कई मजदूर लोग अन्य राज्यों में फंस गए थे, जिन्हें प्रदेश सरकार वापस ला रही है. इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश के 15 जिलों के 202 मजदूर इटारसी पहुंचे. इस दौरान इटारसी में मजदूरों का हैल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही श्रमिकों के लिए प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट, नाश्ता, पेयजल और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की गई. वहीं प्रशासन ने विशेष बसों के माध्यम से इन मजदूरों को उनके गृह जिले पहुंचाया. घर वापस लौट रहे श्रमिकों ने उनकी सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं और घर जाने की खुशी जाहिर की. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रशासन का आभार प्रकट किया.

202 migrant workers stranded in Maharashtra by laborers special train reached Itarsi
202 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी

बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद के 16, दतिया के 11, गुना के 9, ग्वालियर के 4, शिवपुरी के 29, भिंड के 28, मुरैना के 6, भोपाल के 4, राजगढ़ के 8, सीहोर के 13, विदिशा के 4, नीमच के 23, रतलाम के 28, झाबुआ के 8 और खंडवा के 11 प्रवासी मजदूर इटारसी स्टेशन पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.