होशंगाबाद। प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इटारसी में रात से बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के बाद रिमझिम बारिश का दौर दिन भर चलता रहा है. जिससे मौसम में ठंडक घुल गई. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से तवा डेम में डेढ़ फीट पानी बढ़ गया है. एक ओर जहां किसान खरीफ की बोवनी में जुट गए हैं, तो वहीं खेतों में धान और सोयाबीन की बोवनी भी शुरू हो गई हैं. इटारसी में रात भर से हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में बीते 24 घंटे में 23.4 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है. जिले में अभी तक अर्थात 1 जून से 22 जून को प्रात: 8 बजे तक 142.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष मात्र 13.8 मिलीमीटर वर्षा हुई थी.
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 से 22 जून तक होशंगाबाद तहसील में 213 मिलीमीटर, सिवनी मालवा में 157.6, इटारसी में 53.2, बाबई में 121, सोहागपुर में 181.8, पिपरिया में 133.2, बनखेड़ी में 100, डोलरिया में 92.9 और पचमढ़ी में 228.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिले में सामान्य औसत वर्षा 1311.7 मिलीमीटर है. बीते साल एक से 15 अक्टूबर तक जिले में कुल 1776.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी.