हरदा। जिले के टिमरनी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. युवक खुद को आग लगा पाता, उससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने ले गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी मांग को लेकर पिछले कई दिनों से कलेक्ट्रेट के टक्कर काट रहा था, उसने 6 महीने पहले कलेक्टर को आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी थी. युवक का नाम दिनेश तिवारी बताया जा रहा है.
2007 में प्रदेश सरकार की तरफ से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जमीन का आवंटन किया गया, लेकिन उसके पिता को आज तक उस जमीन का कब्जा नहीं मिल पाया. युवक आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग कर रहा है.
सरकारी दस्तावेजों में युवक के पिता के नाम पांच एकड़ जमीन के आवंटन का आदेश दिया जा चुका है. लेकिन उस आदेश का क्रियान्वयन नहीं हुआ. दिनेश तिवारी का कहना है कि, रोज- रोज की परेशानी से तंग आकर उन्होंने आत्मदाह करने की कोशिश की, तिवारी ने जिला प्रशासन पर मामले में किसी तरह की सुनवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है.