हरदा। कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी किसी भगवान से कम नहीं रहे. मंगलवार को हरदा की कृषि उपज मंडी में बने टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगाने वाली नर्सों और डॉक्टर्स का सम्मान किया गया. हरदा फैमिली ग्रुप से जुड़े युवाओं की तरफ से यह सम्मान किया गया.
इस दौरान ग्रुप से जुड़े युवाओं ने महामारी के दौरान जिला अस्पताल में सबसे अधिक सक्रिय रहने वाले डॉक्टर मनीष शर्मा का सम्मान किया. ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि संक्रमण के दौरान जब हरदा शहर के कई डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज करना बंद कर दिया था. तब जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मनीष शर्मा द्वारा दिन-रात मरीजों का उपचार किया जा रहा था. हरदा फैमिली ग्रुप के सदस्यों ने जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का भी सम्मान किया.
व्यापारियों ने फ्रंटलाइन वर्कर बनकर सामने आए डॉक्टरों का किया सम्मान
वहीं युवाओं द्वारा सम्मान पाने के बाद डॉ.मनीष शर्मा ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीन है, इसलिए सभी लोग अनिवार्य रूप से जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाएं.