हरदा। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पाटिया कुआं के गोहटी के सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचे और वनभूमि नपती कराने की मांग की. आदिवासियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार नेहा दुबे को सौंपा है, जिसमें उन्होंने बताया कि, पूरे गांव की जमीन नपती में लापरवाही की गई है, जिस कारण उन्हें किसी भी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता.
गोहटी के आदिवासियों का कहना है कि, उनके गांव में गरीब 138 बन अधिकार पत्र बने गए हैं, लेकिन सभी के आगे 0 पॉइंट लगाए गए हैं. इस साल अचानक फसल खराब होने के चलते उनके द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिर गया है. लेकिन उन्हें इस नुकसान की भरपाई के लिए किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते पूरे गांव के लोग कर्ज के बोझ के नीचे दबे जा रहे हैं.