हरदा । जिले में बीते 2 दिनों से हुई लगातार बारिश के चलते इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे नेमावर गांव के पास करीब आधा किलोमीटर उखड़ गया है, जिसके चलते हरदा से इंदौर की ओर जाने वाले वाहनों को अब खंडवा की ओर घूम कर इंदौर जाना होगा. नेमावर थाने से जैन मंदिर के बीच नेशनल हाईवे करीब 3 जगहों से नदी के तेज बहाव से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते हरदा और देवास जिले को जोड़ने वाले नर्मदा नदी के पुल पर आवागमन 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
पुलिस जवान केवल पैदल और दो पहिया वाहन चालकों को ही पुल से आने जाने दिया जा रहा है. सभी भारी वाहनों को पुल से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे ने आगामी 10 दिनों के भीतर मरम्मत कार्य पूरा कर रास्ता शुरू करने की आशंका जताई है. हरदा में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर मामलों को लेकर मरीजों को इंदौर रैफर किया जाता है, लेकिन रास्ता क्षतिग्रस्त होने से लोगों को खंडवा की ओर से जाना पड़ेगा.
लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे के SDO ने बताया कि पानी के तेज बहाव से नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया, जिसका सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है. मरम्मत कार्य शुरू होने के चलते आवागमन को रोका गया है.