हरदा। ऑरेंज जोन में शामिल हरदा जिले में दुकानें खोलने में रियायत मिलते ही बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी. आवासीय क्षेत्रों में दुकानें खोलने की स्वीकृति के बाद भी कई लोगों ने मुख्य बाजार में दुकान खोल ली थी, हालांकि बाद में पुलिस ने दुकानें बंद कराई. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखते नजर आए. नियमों का पालन करने के लिए प्रशासन की टीम में इच्छाशक्ति नहीं दिखाई दी. यही कारण था कि लोग जिला अस्पताल के आसपास भी नियमों को तोड़ते हुए बेखौफ घूमते नजर आए.
लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरूआत सोमवार से हो चुकी है. जिसके चलते कुछ इलाकों में सरकार ने रियायत भी दी है. इसी के चलते यहां बाजारों में अचानक भीड़ बढ़ गई, जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आई. वहीं मुख्य बाजार की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोली. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से लोग और शहर से भी लोग अपने घरों से निकलकर मार्केट की तरफ अपने-अपने वाहनों से जाने लगे.
वहीं मनाही होने के बाद भी एक तंबाकू उत्पादों की दुकान खोली गई. लेकिन जैसे ही मीडिया का कैमरा वहां पहुंचा, तो व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर लोगों को चलता कर दिया.