हरदा। जिले के नवागत कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर वर्मा ने अस्पताल परिसर में सफाई को लेकर संतुष्टि जाहिर की है. वहीं कुछ कमियों को लेकर जल्दी उन्हें दूर करने की भी बात कही है.
वहीं कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को सर्दी-खांसी के मरीजों की अच्छी तरह स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज के संदिग्ध पाए जाने के दौरान उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखकर उसका उपचार किया जाए.
वहीं उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन भवनों को जल्द तैयार करने की बात कही है.इसके साथ ही मरीजों को शासकीय योजनाओं के लाभ तत्काल दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी, सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे.